
कोटा. कोटा डवलपमेंट फोरम के वर्ष 2024 की अंतिम कार्यकारिणी सभा सनफ्लार रेस्टोरेंट में अध्यक्ष डॉ संजय भार्गव की अध्यक्षता एवं संस्थापक अध्यक्ष डॉ टी सी मेहता के सानिध्य में पूर्व अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आगामी चुनाव एवं कार्यक्रमों पर चर्चा हेतु संपन्न हुई। महासचिव श्रीमती आशा शर्मा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कर्नल आर एम जैन को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर 28/12/2024 को महासभा संनफलार रेस्टोरेंट में दोपहर 12 बजे सहभोज के साथ कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमें यज्ञ दत्त हाडा ने चंबल दर्शन के लिए बोटिंग का प्रस्ताव रखा।डॉ टी सी मेहता ने कहा कल्चरल के साथ साथ बौद्धिक परिचर्चा भी नियमित हो। आलोक भार्गव ने सभा की व्यवस्था संभाली। अध्यक्ष डॉ संजय भार्गव ने स्वागत एवं महासचिव आशा शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।