
-सर मसीह कप सीजन-2
– आशीष रावल का शतक नहीं आया काम
-शिवराज रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
कोटा। अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी ने कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी को हराकर मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा व सेंट जॉन्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सर मसीह कप सीजन-2 (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। आयोजन सेंट जोन्स स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, बूंदी रोड कोटा पर किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच में अनंतपुरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से कप्तान शिवराज ने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अजय डाबी ने 48 रन तथा निलय अरोड़ा ने 40 रन का योगदान किया। कौटिल्य टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए युग पारेता, आशीष यादव ने दो-दो विकेट तथा सोहैल मोहम्मद ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौटिल्य टीम की ओर से आशीष रावल ने 105 रन की शानदार शतकीय पारी खेली परन्तु टीम को जीत नहीं दिला सके, इसके अलावा अक्षित शर्मा ने 32 रन व आशीष यादव ने 29 रन बनाए। कौटिल्य टीम 220 रन पर ऑलआउट हो गई। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज सैनी, शादाब ने तीन तीन विकेट, शिवराज ने दो विकेट, तनिश लश्कर, निलय अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिया। अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी ने फाइनल मुकाबला 25 रन से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में शिवराज मैन ऑफ द मैच रहे तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करण दाधीच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज युग पारेता, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक रक्षित नामा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शिवराज तथा अपकमिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विवान सोमानी रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान सेंट जॉन्स स्कूल की डायरेक्टर आई ई मसीह मैडम ने विजेता ओर उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रिंसिपल राकेश , संजीव दुबे, दीपक भाटिया, मोहम्मद शाकिब, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कलीम खान, प्रियांशु मेघवाल, मयूर गोचर, मोहम्मद अफ़ान, अनस अली, समी उल हक सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।