एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी कोटा की महक

498873bc aaed 4e1a 8e9e 5cef03f35f63
महक शर्मा

 कोटा। महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी कोटा की खिलाड़ी महक शर्मा चीन में 2 से 7 जुलाई तक आयोजित एशिया कप के वूशु इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। महक शर्मा ने कोटा के निकट स्थित बूंदी जिले के छोटे से गांव सीन्ता से निकल कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा की पहचान बना चुकी है।
ऐसे दिलाई कोटा को पहचान
किसान अशोक शर्मा व सरिता शर्मा की बेटी महक शर्मा ने पिछले वर्ष आयोजित हुई चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जिसमे खेलो इंडिया वूमेंस लीग, नेशनल गेम्स उत्तराखंड, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप देहरादून उत्तराखंड, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी शामिल है। उसके बाद भारतीय टीम की चयन ट्रायल में भी बेहतर प्रदर्शन करके इंडिया कैंप व अंतराष्ट्रीय कैंप चीन के लिए चयनित हुईi यही नहीं महक वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव और महक के कोच अशोक गोतम ने बताया कि पिछली 1 जून से 1 जुलाई के बीच चीन में अंतरराष्ट्रीय कैंप आयोजित किया गया था। कैंप के लिया राजस्थान की 3 खिलाड़ी जिसमें जयपुर से जानवी मेहरा, गंगानगर से निकिता बंसल और कोटा से महक शर्मा का चयन किया गया था। कैंप समाप्त होने के बाद चीन में ही 2 से 7 जुलाई के बीच एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महक शर्मा 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
कोटा के 6 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर चुके प्रतिनिधित्व
कोटा महाबली स्पोर्ट एकेडमी से अब तक 6 खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं जिनमे दो बालक चार बालिकाएं सम्मिलित है बालिका वर्ग में याशिता कुमावत, दिव्यांशी और अब महक शर्मा वही बालक वर्ग में महिपाल सिंह गुर्जर और तोसिफ हसन है । राजस्थान को पहला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक महिपाल सिंह के रूप में 2013 7वी जूनियर एशियन चैंपियनशिप मनिला फिलिपींस में प्राप्त हुआ था । महक की इस उपलब्धि के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उनके ओएसडी राजीव दत्ता, जिला वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय टीम के कोच राजेश कुमार टेलर, कोच सूरज गौतम ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई की जिस प्रकार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था ऐसा ही प्रदर्शन विदेशी धरती पर भी करें और देश को पदक दिलाए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments