
-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता
-माधव गोपाल गौतम का शानदार शतक
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड, गांवड़ी रंगपुर रोड़ कोटा पर आयोजित विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को कोटा स्पोर्ट्स क्लब ने एसआरटी क्रिकेट अकेडमी को हराया।
एसआरटी क्रिकेट अकेडमी बनाम कोटा स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेले गए मुकाबले में कोटा स्पोर्ट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज माधव गोपाल गौतम की शानदार 111 रन की शतकीय पारी ओर कलश गुप्ता की 61 रन की अर्धशतकीय पारी तथा हिमांशु के 33 रन की सहायता से निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 287 रन का बड़ा स्कोर बनाया। एसआरटी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीत ने दो विकेट तथा शमीम शाह, आयुष, चांदनी ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरटी टीम के बल्लेबाज बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गए और पूरी टीम 151 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नवाज व अरशद हुसैन ने 36-36 रन तथा हर्षित ने 25 रन बनाए। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश भार्गव, अथर्व गोयल, कलश गुप्ता व शरद शर्मा ने दो-दो विकेट तथा एकांश शर्मा, अक्षत ने एक-एक विकेट लिए। कोटा स्पोर्ट्स ने यह मुकाबला 136 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में कलश गुप्ता प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमर सिंह नेगी तथा पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती रहे तथा इसके साथ ही लोकेश बातकी, संतोष पंडित, कलीम खान, अंपायर दिनेश कुमार, कुनाल सिंह लोधा, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।