
-अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी ने गिरी क्रिकेट अकेडमी को हराया
कोटा। मित्तल इंटरनेशनल स्कूल एवं कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में तथा शाज़ मीडिया द्वारा प्रायोजित मित्तल कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को निलय अरोडा का दोहरा शतक तथा विवेक बागडी का शतक आकर्षण का केन्द्र रहे।
मित्तल इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, बारां रोड कोटा पर आयोजित प्रतियोगिता के संयोजक हरीश मालव ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे मैच में गिरी क्रिकेट अकेडमी का मुकाबला अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी से हुआ जिसमें अनंतपुरा टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 460 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निलय अरोड़ा ने मात्र 88 गेंदों पर 20 चौके और 18 छक्कों की सहायता से नाबाद 205 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली तथा विवेक बागड़ी ने 67 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्कों की सहायता से नाबाद 113 रन की शतकीय पारी खेली एवं मोहम्मद अलशान ने 39 रन बनाए। गिरी क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीर सिंह राठौर ने दो विकेट लिए तथा गौरांश ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरी क्रिकेट टीम विशाल स्कोर के दबाव में बिखर गई और पुरी टीम 72 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रोजा खान ने 40 रन बनाए तथा इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच सका। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चिराग सिंह ने 4 विकेट, लक्ष्यम राठौर ने 3 विकेट एवं हसन अली ने 2 विकेट लिए। अनंतपुरा टीम ने यह मुकाबला 388 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। इस मैच में निलय अरोड़ा मैन ऑफ द मैच रहे। हरीश मालव ने बताया कि मैच के दौरान मित्तल इंटरनेशनल स्कूल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अजय मुखर्जी, कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर रिजवान खान, हेड कोच रघु राजावत, अनंतपुरा टीम से अनस अली, समी उल हक, गिरी क्रिकेट टीम से कुणाल लोधा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।