शिवराज एवं सिमरजीत बग्गा के नाबाद शतकों से जीती कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी

whatsapp image 2025 03 26 at 16.53.44

कोटा. मित्तल इंटरनेशन स्कूल एवं कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट मैच में कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी बनाम बाल विद्यालय की सीनियर टीम के मध्य खेले गए मैच में कोटा यूनाइटेड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवराज की नाबाद 98 गेंदों पर 124 रनों की शानदार शतकीय पारी, कुशाल के 27 रन एवं दर्शन सिंह राठौड़ के 17 रन की सहायता से 211 रन का स्कोर बनाया। बाल विद्यालय टीम की ओर से युग पारेता ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाल विद्यालय टीम 118 रनों के स्कोर पर सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष ने 47 रन तथा केशव नागर ने 18 रन बनाए। कोटा यूनाइटेड टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए गर्वित शर्मा ने चार विकेट लिए तथा अनिल पांचाल, नितिन नागर, अमित शर्मा और दर्शन सिंह राठौड़ ने एक-एक विकेट लिया। कोटा यूनाइटेड टीम ने यह मुकाबला 93 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में शानदार शतक लगाने वाले शिवराज मैन ऑफ द मैच रहे। कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी बनाम आरसीए क्रिकेट अकेडमी की जूनियर टीमों के मध्य खेले गए मैच में आरसीए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का स्कोर बनाया जिसमें लव मीणा ने 49 रन, दिव्यांशु ने 42 रन और मोहम्मद असद अजहर ने 29 रनों का योगदान किया। कोटा यूनाइटेड टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने तीन विकेट, ऋषभ मेसी, जतिन, दिव्यम और अन्वय चौधरी ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोटा यूनाइटेड टीम ने सिमरजीत बग्गा के नाबाद 102 रनों की शानदार शतकीय पारी तथा आरव के 20 रन और प्रद्युमन के 14 रनों की सहायता से चार विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए लव मीणा और रोनिक मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में सिमरजीत बग्गा मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के दौरान कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी के टेक्निकल डायरेक्टर रिजवान खान, हेड कोच रघु राजावत, संयोजक हरीश मालव, पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती, जीतू सिंह सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments