अनंतपुरा अकैडमी एवं आरसीए अकैडमी की जीत

-कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता

कोटा। कोटा जिला क्रिकेट संघ एवं अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के तत्वाधान में ए3 स्पोर्टस के सौजन्य से कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को अनंतपुरा अकैडमी तथा आरसीए अकैडमी ने जीत हासिल की। अनंतपुरा ने एमबीसीए को तथा आरसीए अकैडमी ने रेनबो अकैडमी को हराया।
प्रतियोगिता के संयोजक अनस अली ने बताया कि एमबीसीए अकादमी बनाम अनंतपुरा अकैडमी के मध्य खेले गए मैच में एमबीसीए अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमबीसीए अकेडमी के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तेज गति से रन बनाए और पूरी टीम ने 29.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बल्लेबाजी करते हुए यथार्थ भारद्वाज ने 56 गेंद पर 12 चौकों और 9 आसमानी छक्कों की सहायता से 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली तथा लक्ष्य मीणा ने 41 रन और नैतिक खंडेलवाल ने 19 रन बनाए। अनंतपुरा अकैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए भव्य चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, शादाब और अजय डाबी ने दो-दो विकेट तथा कपीश कोठरी ने एक विकेट लिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अनंतपुरा अकैडमी के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। अनंतपुरा अकैडमी ने 28.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाजी करते हुए अजय डाबी ने 53 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की सहायता से 79 रन, कुलदीप बिश्नोई ने 36 रन, गोलू कुशवाहा ने 31 रन, कपीश कोठारी ने 25 रन और विवेक बागड़ी ने 22 रन बनाए। एमबीसीए अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण शर्मा और सूर्यांश ने दो-दो विकेट लिए। अनंतपुरा अकैडमी ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात अनंतपुरा अकैडमी के अजय डाबी को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आरसीए एकेडमी बनाम रेनबो अकैडमी के मध्य खेले गए दूसरे मैच में रेनबो अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रेनबो अकैडमी की पूरी टीम 28.2 ओवर में 110 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी करते हुए बादल मीणा ने 28 रन, आयुष श्रीवास्तव ने 20 रन और हंसल ने 12 रन बनाए। आरसीए एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सावन मीणा ने चार विकेट, मनमोहन ने तीन विकेट तथा अंश, सारांश और मनप्रीत ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीए एकेडमी में 20.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 113 बना कर मैच जीत लिया। बल्लेबाजी करते हुए सावन मीणा ने नाबाद 34 रन, अभय ने 24 रन तथा पीयूष ने 22 रन बनाए। रेनबो अकैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हंसल ने तीन विकेट तथा विहान ने एक विकेट लिया। आरसीए एकेडमी ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात आरसीए एकेडमी के सावन मीणा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अनस अली ने बताया कि मैच के दौरान भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नरेंद्र शर्मा, अरोरा डायग्नोस्टिक से रवि अरोड़ा, कोटा जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अहमद कुरेशी, कोच जीतू सिंह, राजस्थान डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गोविंद राजपुरोहित, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भूपेंद्र यादव, एसएस डेंटल क्लिनिक विज्ञान नगर से डॉ जावेद, अंपायर नोशाद खान, दिनेश कुमार, स्कोरर कुनाल सिंह, आयोजक रघु राजावत, हरीश मालव, ओमेंद्र सिंह, शमी उल हक आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments