
-कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। जिला क्रिकेट संघ कोटा एवं अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के तत्वाधान में ए3 स्पोर्टस के सौजन्य से आयोजित कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अनंतपुरा एकेडमी ने जीत लिया।
यूनिक क्रिकेट ग्राउंड भदाना पर आयोजित प्रतियोगिता के संयोजक अनस अली ने बताया कि फाइनल में अनंतपुरा अकेडमी का यूनिक अकेडमी से मैच हुआ।
अनंतपुरा अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अनंतपुरा अकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बल्लेबाजी करते हुए नीलय अरोड़ा ने 73 रन, अजय डाबी ने 28 रन, कुलदीप बिश्नोई ने 23 रन और विवेक बागड़ी ने 19 रन बनाए। यूनिक अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनिष और चेरिश ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनिक अकेडमी की बल्लेबाजी बड़े स्कोर के आगे बिखर गई और टीम निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी। यूनिक अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चेरिश ने 28 रन और युग पारेता ने 25 रन बनाए। अनंतपुरा अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने तीन विकेट और नमन ने दो विकेट लिए। अनंतपुरा अकेडमी ने यह मैच 78 रनों से जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के पश्चात अनंतपुरा अकेडमी के कुलदीप बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट तनिष, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नीलय अरोड़ा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आशुतोष, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक शाहज़ेब खान, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर उत्कर्ष और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दक्षवर्धन सिंह को घोषित किया गया।
अनस अली ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान कोटा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अंकित त्यागी, शारीरिक शिक्षक अनुज राठौर, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नरेंद्र शर्मा, अंपायर नोशाद खान, दिनेश कुमार, स्कोरर कुनाल सिंह, आयोजक रघु राजावत, हरीश मालव, ओमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।