
-कोटा अंडर-15 प्रिपरेशन कप क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में कोटा अंडर-15 प्रिपरेशन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में जेके अनंतपुरा बनाम एमबीसीए कोटा के मध्य खेले गए मैच में जेके अनंतपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 82 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से गोलू कुशवाहा ने 25 रन ओर अबू हुरैरा ने 16 रन बनाए। एमबीसीए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुशाल ने 9 रन देकर 5 विकेट लिए तथा लक्ष मीणा ने 2 विकेट, अबू उमेर अली ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमबीसीए टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष मीणा ने 24 रन, दक्षत ने 15 रन तथा वैदार्थ ने 13 रनों का योगदान किया। जेके अनंतपुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए चिराग, तनवीर अली ने दो-दो विकेट लिए। एमबीसीए कोटा ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात एमबीसीए कोटा टीम के कुशाल को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेंद्र मीणा, शारीरिक शिक्षक महेंद्र मीणा मौजूद रहे साथ ही एमबीसीए कोटा के हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, जेके अनंतपुरा से अविनाश मीणा, संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा, त्रिलोक सिंह, रजत गुप्ता, उमाशंकर मीणा, लाखन मीणा, सत्यप्रकाश, सोनू कुशवाह, नरेश बैरागी, मतीन खान, अर्पित जैन, कलीम खान, हिमांशु सैनी सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।