
-एमबीसीए सुपर सीरीज
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के सौजन्य से एमबीसीए सुपर सीरीज क्रिकेट मैच का आयोजन एमबीसीए क्रिकेट ग्राउंड पर गया। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि एमबीसीए नाइट राइडर्स बनाम एमबीसीए रॉयल्स के मध्य खेले गए मुकाबले में एमबीसीए रॉयल्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एमबीसीए नाइट राइडर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए जिसमें वंश त्यागी ने 47 रन, विशेष ने 24 रन और प्रिंस मौर्य ने 20 रन बनाए। रॉयल्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आद्विक ने 4 विकेट, युवान पटेल ने दो विकेट एवं आदित्य, पार्थ अरोड़ा, हर्षिका ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमबीसीए रॉयल्स टीम 171 रन ही बना सकी। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए हर्षिका ने 28 रन, आदित्य ने 26 रन ओर ध्रुव ने 16 रनों का योगदान किया। एमबीसीए नाइट राइडर्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुशल तंवर ने 3 विकेट, वरण्य ने 2 विकेट ओर खुश ने एक विकेट लिया। मैच के पश्चात वंश त्यागी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सर रहे साथ ही एमबीसीए हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, शाकिब व हरीश साथे सहित खिलाडी मौजूद रहे।

















