
-सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। रेलवे क्लब ने कोटा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को जीत लिया। रेलवे क्लब ने फाइनल में कपिल कुमार के शतक से ब्रिलियंट क्लब को सात विकेट से हराया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमीन पठान ने बताया रेलवे ग्राउण्ड पर खेले गये मैच में ब्रिलियन्ट क्लब के कप्तान राहुल भट्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें ब्रिलियन्ट क्लब ने निर्धारित 40 ऑवर में 183 रन बनाऐं। ब्रिलियन्ट क्लब की ओर से सर्वाधिक कप्तान राहुल भट्ट ने 64 रन, जसवन्त चौधरी ने 25, आशिष माली ने 22 रनों का योगदान दिया। रेल्वे क्लब की ओर से पायलेट सिंह ने 3, हरिष सेनी ने 2, आदित्य व जीतू ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे क्लब ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुऐ 22.4 ऑवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। रेल्वे क्लब की ओर से ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुऐ कपिल कुमार ने मात्र 61 गेंद में 9 छक्के व 7 चौको की मदद से नाबाद 104 रन बनाये साथ ही आदित्य झाला ने नाबाद 44 गेंद में 1 छक्का व 5 चौको की मदद से 50 रनों का योगदान दिया। ब्रिलियन्ट क्लब की ओर से अशाद ने 2 व अनिक गोड ने 1 विकेट लिया। रेल्वे कल्ब के कपिल कुमार को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया।
सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अर्न्तराष्ट्रीय इंडिया ए व आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ी अनिकेत चौधरी ने क्रिकेट खिलाड़ीयों को मेहनत, लगन व ईमानदारी से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विजेता टीम रेलवे क्लब व उपविजेता टीम ब्रिलियन्ट क्लब को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
राजस्थान रणजी ट्रॉफी टीम के प्रशिक्षक पुनित यादव ने खिलाडीयों को क्रिकेट की बारिकीयों के बारे में जानकारी दी तथा अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।
राजस्थान सीसीए कमेटी मेम्बर व पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाडी भारत भूषण गौतम ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्रिकेट में कभी निराशा को अपने उपर हावी नही होने देना चाहिए। निरन्तर मेहनत करते रहने से उसका फल अवश्य प्राप्त होता है।
सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के मैन ऑफ दी सीरिज सागर मिश्रा, बेस्ट बल्लेबाज करण सिंह राणावत, बेस्ट गेंदबाज सुमित भाटी, बेस्ट क्षेत्ररक्षक पायलेट सिंह, बेस्ट विकेट किपर राहुल भट्ट रहे। इस समापन समारोह की अध्यक्षता कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान, राजस्थान रणजी ट्रॉफी टीम के प्रशिक्षक पुनित यादव, राजस्थान सीसीए कमेटी मेम्बर व पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाडी भारत भूषण गौतम, राजस्थान सीनियर सेलेक्टर व पूर्ण रणजी ट्रॉफी खिलाडी अमर सिंह नेगी व रेल्वे कोटा डिवीजन खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष शाहिद अली, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष अरविन्द कपूर बिट्टा सहित क्लबों के पद्याधिकारी व क्रिकेट खेलप्रेमी मौजूद रहे।
Advertisement