
-यूनिक क्लब ने ब्रिलियन्ट क्लब को 7 विकेट से हराया
कोटा. कोटा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का दसवें दिन का मैच आज अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी व यूनिक क्लब ने जीता।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष शाहिद अली ने बताया कि पिछली रात को हुई बारिश के चलते मैच ऑफिशीयल्स ने यह निर्णय लिया कि 40 ऑवर के मैच को रेल्वे ग्रांउड पर 35 व वर्कशॉप ग्राउण्ड पर 32 ऑवर का खेला जाऐगा।
रेलवे ग्राउण्ड पर खेले गये मैच में ब्रिलियन्ट क्लब के कप्तान राहुल भट्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, यह निर्णय ब्रिलियन्ट क्लब के लिए गलत साबित हुआ और ब्रिलियन्ट क्लब 33.4 ऑवर में 130 रन के कुल योग पर ऑल आउट हो गई। ब्रिलियन्ट क्लब की ओर से सर्वाधिक कप्तान राहुल भट्ट ने नाबाद 52 रन व अशाद मिर्जा ने 23 रनों का योगदान दिया। यूनिक क्लब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुऐ हिमांशु नागर व यश चौहान ने 3-3, सागर मिश्रा ने 2, तनुल व तनिश ने 1-1 विकेट चटकाऐ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिक क्लब ने 19.5 ऑवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से 133 रन बनाकर 7 विकेट से लक्ष्य हासिल किया। यूनिक क्लब की ओर से सर्वाधिक तनिश लश्कर ने 74 रन व यश चौहान ने 20 रन व सागर मिश्रा ने नाबादा 11 रनों का योगदान दिया। ब्रिलियन्ट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ सुमित भाठी ने 2 व अशाद मिर्जा ने 1 विकेट लिया।
यूनिक क्लब के तनिश लश्कर को ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया।
वर्कशॉप ग्राउण्ड पर खेले गये मैच में अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी के कप्तान अशोक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी ने निर्धारित 32 ऑवर में 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाऐ। जिसमें करण सिंह राणावत ने शानदार शतक लगाते हुऐ 71 गेंद पर 7 छक्के व 9 चौके के मदद से 117 रन बनाऐं तथा ऋितिक कुमार ने 49 व आयुष वष्शिठ ने 48 रन बनाऐ। हिन्द क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ अर्पित जैन, अभिषेक मिश्रा, अरशद हुसैन, सोहेल खान व सिद्धार्थ शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिन्द क्लब की सधी हुई शुरूआत हुई परन्तु 31.2 ऑवर में 227 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। हिन्द क्लब की ओर से असद सिद्दीकी ने 98 रन, सोहेल खान ने 41 व नमन जांगिड ने 25 रनों का योगदान दिया । अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ कप्तान अशोक सिंह ने 3, दिनेश व मोहम्मद अफ्फान ने 2-2, करण सिंह राणावत व सागर गौतम ने 1-1 विकेट लिया।
अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी के करण सिंह राणावत को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया।
दिनांक 21 मई 2024 को रेलवे ग्राउंड पर यूनिक क्लब बनाम इंडियन क्लब के मध्य मैच खेला जाऐगा।
Advertisement