
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान् में 9 सितम्बर से खेली जाने वाली सीनियर वर्ग की कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु कोटा टीम की आज घोषणा की गई।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि सीनियर वर्ग की कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पूर्व में कोटा टीम हेतु चयन ट्रायल आयोजित की गई थी। जिसमें चयनित खिलाडियों को दो टीमों मे विभाजित करके टीम-ए व टीम-बी के नाम से चैलेंजर ट्रॉफी खेली गई। इन दोनो टीमों के मध्य खेले गये मैच में जिन खिलाडियों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा उनका कोटा टीम के लिए चयन किया गया।
कोटा सीनियर कॉल्विन शील्ड टीम –
कुणाल सिंह राठौड़ – कप्तान, राहुल भट्ट – उप कप्तान, सचिन मालव, रजत चौधरी, आदिल कुरैशी, तन्मय तिवारी, अशोक सिंह, मोहम्मद अफ्फान, पायलेट सिंह, अनस मलिक, शमी उल हक, आयुष तहलान, सुमित भाटी, मिहीर मेहरा, परिषेक जांगिड़, तासिन आजाद, निक्की चौहान, विनोद कुमावत, लोकेश लालचंदानी, अमित शर्मा, जलज मिश्रा, तन्मय वर्मा। टीम कोच जीतू सिंह व मैनेजर रणवीर सिंह चौधरी को बनाया गया।
Advertisement