
कोटा। राजस्थान के कोटा शहर के दो छात्रों ने नई दिल्ली में आयोजित 51वीं केंद्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीते हैं प्रतियोगिता एक से पांच नवंबर तक नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 के छात्र शिवम ने भाला फेंक में रजत पदक और कुंदन ने तार गोला फेक में कांस्य पदक प्राप्त किया। दोनों छात्रों का स्कूल नेशनल गेम्स में चयन हुआ है। इन दोनों पदक विजेता छात्रों के कोटा पहुंचने पर इनके कोच श्याम बिहारी नाहर (राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी गोला फेक) ने माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। स्कूल के पीटीआई (बुद्धि प्रकाश ) ने भी दोनों खिलाडियों को बधाई दी।