कोटा को मिल सकता है दीपावली पर दो इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का तोहफा

कोटा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के जो निर्माण-विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, उनमें से जो काम अब लगभग पूर्णता की करीब है, उन्हें यथा संभव जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाकर उनका लोकार्पण करवाकर कोटा की जनता को दीपावली का उपहार दिया जा सके

stedium
नयापुरा में निर्माणाधीन इंड़ोर स्पॉर्टस कॉम्पलैक्स का फ़ाईल फ़ोटो

 -कृष्ण बलदेव हाडा-
(वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार)

कोटा। राजस्थान के कोटा को इसी महीने के अंत तक या अगले महीने के शुरुआती दिनों में दो और इनड़ोर स्पोटर्ृ्स कॉम्पलैक्स मिल सकते हैं लेकिन संभावना इस बात की ज्यादा जताई जा रही है कि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दोनों इंड़ोर र्स्पेोस कॉम्पलैक्स का उद्घाटन इस महीने दीपोत्सव से पहले कर सकते हैं।

कृष्ण बलदेव हाडा

राजस्थान में बीते दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम के उपरांत 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के लिये मतदान- के बाद प्रदेश में सियासी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इस बात की प्रबल आसार हैं कि कोटा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के जो निर्माण-विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, उनमें से जो काम अब लगभग पूर्णता की करीब है, उन्हें यथा संभव जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाकर उनका लोकार्पण करवाकर कोटा की जनता को दीपावली का उपहार दिया जा सके।

नगर विकास न्यास की मशीनरी सक्रिय
नगरीय विकास विभाग की इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए कोटा नगर विकास न्यास की मशीनरी सक्रिय है। वैसे भी स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पहले ही कह चुके हैं कि दीपावली तक कोटा में ज्यादातर विकास एवं निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। इसी नजरिए को ध्यान में रखते हुए नगर विकास न्यास निर्माण कार्य में तेजी लाने के प्रयास में है। कोटा में चल रहे निर्माण कार्यों में अब अधिकांश लगभग पूर्ण होने के नजदीक हैं। उनमें दो इंडोर स्टेडियम का काम भी शामिल है। कोटा नगर विकास न्यास के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोटा में साढ़े 23 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत से इन दोनों इंड़ोर स्पॉर्टस कॉम्पलैक्स का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें से करीब 19 करोड़ रुपए की लागत से नयापुरा क्षेत्र में जेके पैवेलियन के पास 10 हजार वर्ग मीटर के इलाके में इंड़ोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है जिसके तहत अलग-अलग खेलों के लिए तीन बड़े हॉल का निर्माण अब अंतिम दौर में हैं। इनमें से एक हॉल में आठ बैडमिंटन, दो-दो बॉस्केटबॉल-वॉलीबॉल के कोर्ट होंगे जबकि दूसरे हॉल में आठ टेबल टेनिस, सिंगल एवं ड़बल स्कवैश के एक-एक कोर्ट और तीसरे हॉल में वुशू, ताइक्वांडो, जूडो के दो-दो और और बॉक्सिंग-कबड्डी की दो-दो रिंग होगी। तीनों हॉल में दो से लेकर चार तक चेंजिंग-स्टोर रूम और जरूरत के अनुसार लॉकर बनाए जाएंगे।

स्पोर्ट्स फैसिलिटी सेंटर तैयार

सूत्रों ने बताया कि इसी तरह गुमानपुरा में स्थित मल्टीपरपज स्कूल के खेल मैदान परिसर में स्पॉर्ट्स फ़ैसलिटी सेंटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके निर्माण पर कुल 4.67 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है। इस स्पोर्ट्स फैसिलिटी सेंटर में लॉन टेनिस कोर्ट के अलावा दो-दो बास्केटबॉल और बैडमिंटन हॉल बनाए गए हैं। इन दोनों स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं करवाने लायक सुविधाएं होने के कारण यहां राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की सभी वर्गों की लॉन टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, वुशू,जूडो,ताइक्वांडो, स्क्वैश,कबड्डी, कैरम की प्रतियोगिताएं करवाई जा सकेगी। इसके अलावा यहां नियमित रूप से डेढ़ हजार से भी अधिक खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। कोटा में संभाग स्तर पर अभी तक एक ही स्थान पर भिन्न-भिन्न प्रकार की इंड़ोर प्रतियोगितायें करवाये जाने लायक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स नहीं थे लेकिन इन दोनों इंड़ोर स्टेडियम के उद्घाटन के बाद वह कमी दूर हो जाएगी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments