
– राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता
कोटा। भीनमाल जालोर में 27 से 30 जून तक आयोजित हुई 18 वी जूनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण , 3 रजत व 3 कांस्य पदक प्राप्त किए है। कोटा वूशु संघ के महासचिव अशोक गौतम ने बताया कि कोटा के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते कोटा टीम ने ऑल ओवर चौंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट खिलाड़ी के खिताब से भी कोटा की दिव्यांशी को ही नवाजा गया। बालिकाओं में स्वर्ण पदक विजेता खुशी गुर्जर, प्रियांशी गौतम, दिव्यांशी, यशिता कुमावत, बालको में यश चौधरी, आदित्य भारती, प्रिंस शर्मा, व नवदीप वर्मा रहे। रजत पदक अक्षी पचोली, देवेन्द्र डाबी और सूर्यांशी पडियार ने प्राप्त किया।
कांस्य पदक विजेता त्रिलोक चंद रोनित सैनी और महेश सैनी रहे। इस उपलब्धि के बाद भारतीय टीम कोच राजेश कुमार टेलर, एन आई एस कोच सूरज गौतम, जिला वूशु संघ के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा व खेल अधिकारी मधु चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में भी इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।