
-राजस्थान जूनियर अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित राजस्थान जूनियर अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर लीग चरण के मुकाबले में कोटा ने अलवर को 10 विकेट से हराया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया कि जयपुर के जीआर अकेडमी क्रिकेट ग्राउंड पर कोटा बनाम अलवर के मध्य खेले गए मुकाबले में अलवर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अलवर टीम की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए। दूसरा विकेट गिरने के बाद अलवर टीम की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 28.2 ओवर में 90 रनों के कुल स्कोर पर पेवेलियन लौट गई। अलवर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव हाड़ा ने 32 रन बनाए तथा टीम के आठ बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच सके। कोटा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अमन प्रजापति ने 5 ओवर में 3 मेडन ओवर डालते हुए मात्र 9 रन देकर 4 विकेट लिए तथा एकांश शर्मा और जय सिंह ने दो-दो विकेट एवं आदित्य भोसले व युवराज सैनी ने एक-एक विकेट लिया। 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा टीम के सलामी बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाते हुए 11.1 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। कोटा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आशीष यादव ने 41 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की सहायता से 51 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली तथा अयान खान ने 26 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की सहायता से नाबाद 35 रन बनाए।
कोटा टीम ने यह मैच 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया।
मैच के पश्चात कोटा टीम के कोच जीतू सिंह और मैनेजर कपिल यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले वाले अमन प्रजापति को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
अनस पठान ने बताया कि कोटा टीम का सुपर लीग चरण में अगला मुकाबला मंगलवार 26 सितंबर को दौसा से होगा।