
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान् में आयोजित सीनियर वर्ग की कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कोटा ने रोमांचक मैच में झालावाड़ को एक विकेट से हराया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कोटा के कप्तान कुणाल सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जिसमे झालावाड़ की पूरी टीम 44.1 ओवर में 184 रनों पर आल आउट हो गई, कोटा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अनस मलिक ने 4, अशोक सिंह ने 3 रजत चौधरी ने 2 व सचिन मालव ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा टीम ने 46.3 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोटा की ओर से सर्वाधिक मोहम्मद अफ्फान ने 69, सचिन मालव ने 35 व अशोक सिंह ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया।
अशोक सिंह को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया।
Advertisement