
कोटा। कोटा ने श्रीगंगानगर को राजस्थान राज्य अन्डर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में 41 रन से हराया। कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया किश्रीगंगानगर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कोटा टीम ने निर्धारित 50 ऑवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। कोटा की ओर से सर्वाधिक शिवराज ने 48, अजय डाबी ने 41 व अंश मालव ने 25 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीगंगानगर टीम 45.3 ऑवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीगंगानगर की ओर से सर्वाधिक ओश्नीक ग्रोवर ने 33, अक्षत चंदवाल ने 31 व जसमंतप्रित सिंह ने 29 रन बनाऐ। कोटा के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुऐ केशव नागर, आदर्श गोचर व प्रविण शर्मा ने 2-2 विकेट लिये। शिवराज व अरशद हुसैन ने 1-1 विकेट चटकाए। कोटा ने श्रीगंगानगर को 41 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Advertisement