-देश की टॉप 16 टीमें भाग लेंगी
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा विश्वविद्यालय के संयोजन में अखिल भारतीय अंतर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयी फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता रविवार से आयोजित की जायेगी। इसमें देश के अलग अलग विश्वविद्यालयों की शीर्ष 16 टीमें भाग लेंगी।
खेल एवं युवा मामले विभाग के भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय अंतर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयी फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2022-23 की मेजबानी कोटा विश्वविद्यालय को दी है।
कुलपति प्रो नीलिमा सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा एवं श्रीराम रेयन्स डी सी एम स्टेडियम में 08 से 16 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। जिसमें देश के सभी चार पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों के विश्वविद्यालयों की शीर्ष 16 टीमें भाग लेंगी जिसमें लगभग 350 खिलाड़ी और 50 कोच मैनेजर भाग लेंगे। खेल मंडल की अध्यक्ष डॉ एकता धारीवाल ने कहा कि पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेज़बानी कोटा विश्वविद्यालय को मिली है। इसमें सर्दी को देखते हुए सभी लोगों के लिए रहने और खाने का विशेष इंतजाम किया गया है।
आयोजन समिति अध्यक्ष प्रो रीना दाधीच ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के सुगम संचालन के लिए विश्वविद्यालय कार्मिकों और खेलों से जुड़े राजस्थान के खेल विशेषज्ञों तथा प्रशिक्षकों की कुल 17 समितियां गठित की गई है जो इस प्रतियोगिता से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सम्पादित करेगी।
आयोजन सचिव और शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल व तकनीकी सहायता के लिए भारतीय फुटबॉल संघ, राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन सहित लगभग 50 विशेषज्ञ भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कुल 24 लीग और 08 नॉक आउट मैच खेले जायेंगे। इस प्रतियोगिता में विजय होने वाली शीर्ष 08 टीमें खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में सीधे प्रवेश की पात्र होगी।
कुलसचिव डॉ आर के उपाध्याय ने बताया कि उद्घाटन समारोह रविवार को दोपहर 1 बजे महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा में होगा।
स्टेडियम को किया जा रहा है तैयार
खेल प्रशिक्षक और कोटा विश्वविद्यालय टीम के कोच तीरथ सांगा ने बताया कि स्टेडियम को भारतीय फुटबॉल महासंघ के नियमानुसार तैयार किया जा रहा है। कोच आशीष यादव ने कहा कि पेनल्टी एरिया, गोल एरिया, कॉर्नर, सेंटर आदि की मार्किंग की जा चुकी है। इसमें नगर निगम की ओर से नियुक्त निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकलों से छिड़काव कर रहे हैं।
ये टीमें लेगी भाग
चारों जोन की क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में शीर्ष 4 पर रही देश के 09 राज्यों की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेगी। इनमें एडमास युनिवर्सिटी कलकत्ता, गोवा विश्वविद्यालय गोवा, गुरुनानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर, कन्नूर युनिवर्सिटी कन्नूर, केरल युनिवर्सिटी , एल एन आई पी ई युनिवर्सिटी ग्वालियर, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, रांची विश्वविद्यालय झारखंड, संभलपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा, संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय जालंधर, कालीकट यूनिवर्सिटी केरल, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर और कोटा विश्वविद्यालय की टीमें प्रतियोगिता में शीर्ष 08 पर स्थान प्राप्त करने के लिए हिस्सा लेगी।