
कोटा. मित्तल इंटरनेशन स्कूल एवं कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में मित्तल इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, बारां रोड कोटा पर कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी बनाम केआरसीसी कोटा के मध्य मैच खेला गया। कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी के संयोजक हरीश मालव ने बताया कि खेले गए मैच में कोटा यूनाइटेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 76 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम 196 रनों के कुल योग पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सिमरजीत बग्गा ने 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली इसके अतिरिक्त आकाश ने नाबाद 29 रन, कृष्णा शर्मा ने 21 रन, और अंशुमन ने 10 रनों का योगदान किया। केआरसीसी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष कालरा ने 3 विकेट, हर्ष डागर ने दो विकेट, दक्ष डागर ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केआरसीसी टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर अपना विकेट खोते रहे और टीम सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए काव्यांश यादव ने सर्वाधिक 31 रन, हर्ष कालरा ने 27 रन और राज सिंह ने 15 रनों का योगदान किया। कोटा यूनाइटेड टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश और सिमरजीत ने तीन-तीन विकेट, जतिन मालव ने दो विकेट तथा दिव्यम ने एक विकेट लिया। कोटा यूनाइटेड टीम ने यह मुकाबला 37 रनों से जीत लिया। मैच के पश्चात कोटा यूनाइटेड टीम के सिमरजीत बग्गा को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मैच के दौरान कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी के टेक्निकल डायरेक्टर रिजवान खान, हेड कोच रघु राजावत, संयोजक हरीश मालव, भूपेंद्र यादव, विजेंद्र गालव सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

















