कोटा स्पोर्ट्स क्लब व हिन्द क्लब विजयी

whatsapp image 2024 05 11 at 19.07.17
-कोटा स्पोर्ट्स की घातक गेंदबाजी से सिमटा इंण्डियन क्लब 
-हिन्द क्लब ने रोमांचक मुकाबले में एनसीसी क्लब को 2 विकेट से हराया 
कोटा. जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच आज कोटा स्पोर्टस क्लब व हिन्द क्लब ने जीते।
कोटा स्पोर्ट्सकी घातक गेंदबाजी 
कोटा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि आज रेल्वे ग्रांउड पर खेले गये मेंच में इंण्डियन क्लब के कप्तान अनस अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया परन्तु कप्तान का यह निर्णय गलत साबित हुआ और निरन्तर अन्तराल पर विकेट गिरते रहे तथा पूरी टीम 89 रनों पर सिमट गई। इंण्डियन क्लब की ओर से सर्वाधिक आदिल कुरैशी ने 22 व दिवाकर ने 16 रनों का योगदान दिया। कोटा स्पोर्टस क्लब की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए तनिष्क सिंह ने 4 विकेट, यश भार्गव ने 3, सचिन मालव ने 2 तथा जसवंत ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा स्पोर्ट्स क्लब ने 15.4 ऑवर में 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोटा स्पोर्टस क्लब की तरफ से सर्वाधिक सनी बंसल 52 व आशिष रावल ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। इंण्डियन क्लब की ओर से 1 मात्र विकेट अमित शर्मा ने लिया। यश भार्गव को घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया।
हिन्द क्लब ने रोमांचक मुकाबले में एनसीसी क्लब को 2 विकेट से हराया –
कोटा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि आज वर्कशॉप ग्रांउड पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में एनसीसी क्लब के कप्तान नरेश नामा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एनसीसी क्लब ने 40 ऑवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाऐ। जिसमें सर्वाधिक मोहित जोशी ने 59 व कमलकांत शर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया। हिन्द क्लब की ओर से मंयक जेठी, अरशद हुसैन, नमन जांगिड़ व अभिषेक बागोरिया ने 2-2 विकेट चटकाऐं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिन्द क्लब ने 2 विकेट से मैंच जीता और 34.4 ऑवर में 185 रन बनाऐ। जिसमें सर्वाधिक रन नमन जांगिड़ 65, दर्शन जैन 51 व सुमित ने 22 रनों का योगदान दिया। एनसीसी क्लब की ओर से कप्तान नरेश नामा ने 3, सावन, इकराम व रिपुदमन ने 1-1 विकेट लिये। नमन जांगिड को मैन ऑफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया।
दिनांक 12 मई को रेल्वे ग्रांउड पर अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी बनाम राईवल क्लब के मध्य तथा
वर्कशॉप ग्रांउड ब्रिलियंट क्लब बनाम रेल्वे क्लब के मध्य मैच खेला जाऐगा।
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments