
-बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा. यूनिक क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक क्रिकेट ग्राउंड, भदाना कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय फॉर्मेट में खेले जाने वाले दूसरे लीग मैच में गिरी क्रिकेट अकेडमी बनाम प्रगति क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मैच में गिरी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरी अकेडमी की टीम ने पहली पारी में 66.1 ओवर में 457 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तनिष लश्कर ने 73 गेंद पर 17 चौके और 11 छक्कों की सहायता से 142 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली तथा वैभव चतुर्वेदी ने 75 रन ओर दिव्या हाड़ा ने 64 रन बनाए। प्रगति टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित सुमन ने 4 विकेट, जय सिंह ने 3 विकेट ओर देवराज रावल ने 2 विकेट लिए। इसके पश्चात पहली पारी में प्रगति टीम बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जय सिंह ने 63 रन, नमन तिवारी ने 37 रन और देवराज रावल ने 22 रनों की पारी खेली। गिरी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहजेब ने 3 विकेट, धनेश ने दो विकेट, ध्रुव बातकी, तनिष लश्कर, गौरांश व अमन ने एक-एक विकेट लिया। दूसरी पारी में भी गिरी टीम की बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही और टीम ने खेल समाप्त होने तक 52 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत दर्ज कर ली। टीम की ओर से विशाल रावत ने 124 रनों की शतकीय पारी खेली जबकि ध्रुव बातकी ने 53 रन तथा आदित्य शर्मा ने 31 रन बनाए। प्रगति टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित सुमन ने 3 विकेट, जय सिंह, रोहित सुमन एवं राहुल ने एक-एक विकेट लिया। मैच के पश्चात गिरी टीम के तनिष लश्कर को मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया तथा प्रगति टीम के मोहित सुमन को फाइटर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश वर्मा, नरेंद्र सिंह, लोकेश बातकी एवं आयोजन समिति के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।