तीन पीढ़ियों ने एक साथ फुटबॉल में दिखाया हुनर,एथलेटिक्स में बेटियों का बेहतरीन प्रदर्शन

whatsapp image 2023 08 09 at 19.38.55

कोटा: नगर निगम कोटा दक्षिण से राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में आज पांचवे दिन फुटबॉल में रोचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें तीन पीढ़ियां एक साथ मैच खेलते हुए नजर आई फुटबॉल के मैच रैफरी मोहम्मद आसिफ ने बताया की मोहनलाल सैनी व जीवन सैनी दोनों सगे भाई पूर्व में नेशनल खिलाड़ी रहे हैं, उनके पुत्र कुणाल सैनी भी साथ में मैच खेल रहे थे,यह देखकर खिलाड़ियों व दर्शको में काफी उत्साह नजर आया।

whatsapp image 2023 08 09 at 19.38.56

कलस्टर 603 टीम ने टेनिस बॉल क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता, कलस्टर 602 पुरुष कबड्डी वर्ग प्रथम स्थान के साथ विजेता रही तथा कलस्टर 604 भी गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान पर रही। श्रीनाथपुरम स्टेडियम में खेले गए एथलेटिक्स 100 मीटर पुरुष वर्ग में अजय कुमार,अंकित सिंह, पृथ्वीराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,महिला वर्ग में निशा गुर्जर, अविशा ,मोना कुमारी ने गोल्ड मेडल जीतकर बेटियों का मान बढ़ाया। 200 मीटर पुरुष वर्ग में मो.इसरान,गणेश सिंह,मो उमर अंसारी महिला वर्ग में माही गुप्ता,मनीषा सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर मे प्रांजय खींची,यश तिवाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में खुशी राठौड़,विनिता, व शिवानी मेघवाल ने ने गोल्ड जीतकर नाम रोशन किया,वालीबॉल पुरुष वर्ग में क्लस्टर 602,603 व 604 को विजय घोषित किया गया।

फुटबॉल कलस्टर 601 से टीम A(87794) ने 2-0 से जीत दर्ज कर व जिला स्तर के लिये विजेता रही।कलस्टर 603 से टीमA(181) ने टीम B(856)को4-2 से हराया।क्लस्टर604 से A(99851)ने टीम C(99420)को 4-1 से हराकर जिला स्तर पर खेलने का अधिकार प्राप्त किया।कलस्टर 604 से मोहम्मद आसिफ नेशनल खिलाड़ी अपने पुत्र मोहम्मद अली एवम भतीजे मोहम्मद आकीब के साथ तथा मोहम्मद आरीफ ने बेटे आरिश के साथ मैदान में खेलने उतरे।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान,रामस्वरूप मीणा,सुरजकरन बडगोतिया , जमनाशंकर गुर्जर ,राजेन्द्र मीणा ,सुनीता शर्मा ,बालमुकुंद यादव पर्वेक्षक ब्रजराज सिंह, सावित्री शर्मा,पार्वती गुर्जर, मो. इरफ़ान, निधि पाठक, प्रितिबाला शर्मा निर्णायक व मैदान प्रभारियों ने खिलाडियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments