
कोटा। ब्रूनेई में 22 से 30 सितम्बर के बीच आयोजित 9वी जूनियर वर्ल्ड वूशु चौंपियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्टस अकेडमी की 2 खिलाडी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोटा जिला वूशु संघ के महासचिव अशोक गौतम ने बताया कि बालिका वर्ग में तीन खिलाडियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है। इनमे 2 बालिकाएं कोटा की है। राजस्थान से इनके अलावा बालक वर्ग में जयपुर के 1 खिलाडी का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ियों का चयन 26 से 31 जून के बीच आयोजित हुई 23वी जुनियर नैशनल वूशु चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक और एक दिवसीय ट्रॉयल में प्रथम स्थान आने के आधार पर किया गया है। गौतम ने बताया कि 52 किलोग्राम भारवर्ग में प्रियांशी गौतम और 60 किलोग्राम भारवर्ग में दिव्याशी का चयन किया गया है। दोनों खिलाडियों ने अपने-अपने भारवर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों को मात देते हुए वर्ल्ड चौम्पियनशिप में जगह बनाई। दिव्यांशी 2022 में भी इंडोनेशिया में आयोजित 8वी वर्ल्ड वूशु चौंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। प्रियांशी की प्रथम जूनियर वूशु अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है इससे पहले सब जूनियर में लगातर चार बार नैशनल में स्वर्ण पदक विजेता है। दिव्यांशी की माता शशि प्रभा कोटा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत है तथा पिता सुनील कुमार सुंडा सेना से रिटायर है। प्रियांशी की माता तनुजा गौतम गृहणी है अशोक गौतम प्रियांशी गौतम के पिता व इन दोनो खिलाडियों के कोच है। प्रियांशी और दिव्यांशी ने बताया कि वह सुबह और शाम दोनों टाइम का मिलाकर रोजाना 6 घंटे अभ्यास करती हैं। गोरतलब है कि वूशु में अब तक कोटा से पांच खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2013 में कोटा के द्वारा प्रथम अंतरराष्ट्रीय पदक राजस्थान को प्राप्त हुआ था। कोटा से ही कोच अशोक गौतम के सानिध्य मे अभ्यास करते हुए चार बॉक्सर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इन बॉक्सरो में अरुंधति चौधरी ने नौ बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।