
कोटा। ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला फुटबॉल संघ कोटा की ओर से नव वर्ष के प्रथम दिन बालिका फुटबॉल उत्सव का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कुन्हाड़ी बालिका एवम नन्ता बालिका फुटबॉल क्लब के मध्य मैच आयोजित किया गया।
कुन्हाड़ी की टीम ने नांता को 4 गोल से हराया। इस उत्सव के मुख्य अतिथि राकेश चांदना, जिला फुटबॉल संघ कोटा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजावत ने विजेता, उपविजेता टीम को व्यक्तिगत पुरुष्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच गुरुचरण सिंह( सोनू), डीएफए कोटा उपाध्यक्ष एम ए गौरी, संयुक्त सचिव रामेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
जिला फुटबॉल संघ कोटा के सचिव कमल कुमार गोस्वामी ने बताया कि बालिका फुटबॉल उत्सव का मुख्य संयोजक कुलदीप सिंह झाला ने बहुत ही अच्छी तरह से मैच और मंच का संचालन किया।