
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नयी चयन समिति में एक बार फिर चेतन शर्मा को अध्यक्ष चुना है। बीसीसीआई ने शनिवार को नयी चयन समिति
का ऐलान कर दिया। पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को अध्यक्ष चुने जाने के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ को सदस्य बनाया है। बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त दिया था। जिसके बाद से ही नयी कमेटी की तलाश की जा रही थी। जब कमेटी बर्खास्त की थी तब भी अध्यक्ष भी चेतन शर्मा ही थे।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह के अनुसार बोर्ड ने 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी कर पांच पदों के लिए आवेदन मांगे थे। लगभग 600 आवेदन प्राप्त मिले थे। इनमें से व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार के आधार पर, समिति ने राष्ट्रीय चयन समिति के लिए इन पांच लोगों के नाम की सिफारिश की थी।
135 करोड़ की आबादी वाला भारत,और विश्व की समृद्धिशाली बीसीसीआई,एक दर्जन विश्वस्तरीय टाप के खिलाड़ी भी तैयार नहीं कर पा रही है,इससे शर्मसार करने वाली स्थिति बीसीसीआई की है. श्रीलंका के खिलाफ २०*२० मैच में भारतीय क्रिकेट टीम डिफेंसिव स्थित में नजर आ रही है. क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को, चयन समिति में सुधार के साथ खिलाडियों के प्रशिक्षण पर भी ध्यानदेना चाहिए. हमारे सैनिकों को कठोरतम प्रशिक्षण से गुजरना होता है, ऐसे ही प्रशिक्षण शिविर बीसीसीआई को भी आयोजित करने चाहिए.