
-धर्मशाला में तेज सर्दी के कारण बीसीसीआई का फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट अब धर्मशाला की जगह इंदौर में आयोजित किया जाएगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि धर्मशाला में तेज सर्दीं की स्थिति के कारण आउटफील्ड में पर्याप्त घास की कमी है। इस कारण टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेसट को स्थानांतरित कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने 13 फरवरी सोमवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 से 5 मार्च तक खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से इंदौर स्थानांतरित कर दिया है। बीसीसीआई के क्यूरेटर तपोश चटर्जी की रिपोर्ट के आधार पर बीसीसीआई ने यह फैसला किया। तापोश ने रिपोर्ट में बताया था कि आउटफील्ड की घास अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अनुपयुक्त है। इसकको मानने के बाद मैच को स्थानांतरित करने की पुष्टि की गई।