
-इंडियन क्लब ने दादाबाडी क्लब को 7 विकेट से हराया
कोटा. जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का छठंे दिन का मैच आज इंडियन क्लब तथा यूनिक क्लब ने जीता।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ललित यादव ने बताया कि आज रेल्वे ग्रांउड पर खेले गये मेंच मे दादाबाडी क्लब के कप्तान कुनाल शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, यह फैसला दादाबाडी क्लब के लिए गलत साबित हुआ और टीम के नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे और उनकी टीम 36 ऑवर में 160 रनों पर ऑल आउट हो गई। दादाबाड़ी क्लब की ओर से सर्वाधिक जय सिंह ने 42, वंश शर्मा ने 40 व सरताज मंसूरी ने 30 रनों का योगदान दिया। इंडियन क्लब की ओर से अलंकिृत शर्मा ने 3, अमित शर्मा, शमीउलहक व आदर्श गौचर ने 2-2 तथा आदिल कुरैशी ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन क्लब ने शुरूआत से ही ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुऐ 23.3 ऑवर में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर 7 विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया। इंडियन क्लब की ओर से सर्वाधिक आदिल कुरैशी ने 54, अहसान ने 50 व तासिन आजाद ने 34 रनों का योगदान दिया। दादाबाड़ी क्लब की ओर से तेजस ने 3 विकेट चटकाऐ।
इंडियन क्लब के गेंदबाज अलंकिृत शर्मा को मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया।

इसी क्रम में आज वर्कशॉप ग्रांउड पर खेले गये मेंच में यूनिक क्लब ने हिन्द क्लब को 182 रनों के बड़े अन्तराल से हराया। यूनिक क्लब के कप्तान संजय सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें यूनिक क्लब ने 40 ऑवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का विशाल स्कॉर बनाया। यूनिक क्लब की तरफ से सर्वाधिक सागर मिश्रा ने 75 रन, सावन ने 49 व तनिश लश्कर ने
47 रनों का योगदान दिया। हिन्द क्लब की ओर से अभिषेक मिश्रा ने 3, नमन जांगिड ने 2, सोहेल खान व त्रिलोक ने 1-1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिन्द क्लब 20 ऑवर में कुल 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 182 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जिसमें सर्वाधिक अभिषेक भागोरिया 17 रन, अभिषेक मिश्रा 15 रन व सोहेल खान ने 11 रनों का योगदान दिया। यूनिक क्लब की ओर से तनुल व यश चौहान ने 3-3 विकेट, सागर मिश्रा ने 2, आफताब व तनिश लश्कर ने 1-1 विकेट लिये।
यूनिक क्लब के सागर मिश्रा को ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैंच से पुरस्कृत किया गया।
दिनांक 16 मई 2024 को रेल्वे ग्रांउड पर भारत क्लब बनाम रेल्वे क्लब के मध्य मेंच खेला जाऐगा।
Advertisement

















