
कोटा। अनन्तपुरा क्रिकेट एकेडमी, अनन्तपुरा पर राजस्थान राज्य अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को कोटा जिले की टीम हेतु चयन ट्रायल आयोजित की गई। इसमे लगभग 180 क्रिकेट खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमे चयन समिति की रेखदेख में कुल 64 खिलाडियों का उनके प्रदर्शन के आधार पर अस्थाई रूप से चयन किया गया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाडीयों को चार टीमों मे विभाजित करके टीम-ए, टीम-बी, टीम-सी व टीम-डी के नाम से चैलेंजर ट्रॉफी आयोजित की जाएगी। इन चारों टीमों के मध्य मैंच खेले जाऐगें। मेंचो मे जिन खिलाडीयों का प्रदर्शन श्रेष्ठ होगा उनका कोटा टीम के लिए चयन किया जाऐगा।
चयन समिति में राजस्थान के पूर्व रणजी खिलाड़ी व वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट कमेटी के मेम्बर भारत भूषण गौतम व अंकित त्यागी शामिल थे।
Advertisement