
कोटा. जोधपुर में 10 से 14 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली 66वी राज्य स्तरीय स्कूली अंडर14 बॉक्सिंग बालक बालिका प्रतियोगिता के लिए कोटा टीम प्रतियोगिता स्थल पर मंगलवार को पहुंच गई। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक निर्मला कुमारी मेहरा ने बताया कि कोटा के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों के बीच चयन ट्रायल के आधार पर अलग अलग भारवर्ग में चयनित हुए 20 बॉक्सर इस प्रतियोगिता में कोटा का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोटा टीम कोच बालिकाओं में रितु सिंह व बालको में प्रीतम सिंह भाटी होंगे।सभी खिलाड़ियों को टीम चयनकर्ता उज्ज्वल शर्मा जिला प्राम्भिक खेल प्रभारी शिक्षा विभाग ललित शर्मा, कोटा बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव देवी सिंह , कोच सूरज गोतम व अशोक गौतम ने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ सोमवार रात कोटा स्टेशन से रवाना किया।