लक्ष मीणा और रेहान खान के शानदार शतक

-एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता

-एमबीसीए कोटा ने जेके अनंतपुरा को हराया

कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में जेके अनंतपुरा बनाम एमबीसीए कोटा के मध्य खेले गए मुकाबले में एमबीसीए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमबीसीए टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज लक्ष मीणा ने मात्र 65 गेंदों पर 142 रनों की तथा रेहान खान ने 71 गेंदों पर 120 रनों की तूफानी शतकीय पारियां खेली साथ ही उत्कर्ष ने 53 रनों की सहायता से टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 447 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जेके अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए यशवंत ने चार विकेट तथा राहुल, अंश सिंह ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेके अनंतपुरा टीम के बल्लेबाज विशाल स्कोर के दबाव के आगे बिखर गए और पूरी टीम मात्र 91 रनों की कुल योग पर ही ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रुपेश और रितुल ने 10 रन बनाए इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। एमबीसीए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुशाल ने 6.5 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट, सूर्यांश ने दो विकेट तथा उत्कृष्ट ने एक विकेट लिया। एमबीसीए कोटा टीम ने यह मुकाबला 356 रनों से जीत लिया। मैच के पश्चात एमबीसीए टीम के लक्ष मीणा को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि मालवीय स्पोर्ट्स एंपोरियम से रीना मालवीय, एमबीसीए कोटा के हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक त्यागी रहे तथा आयोजन समिति से संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments