-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। राजस्थान विद्युत प्रसारण (टी एण्ड सी) कोटा खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन वॉलीबॉल मैच में विद्युत प्रसारण की अधिशासी अभियंता कवाई वह झालावाड़ (भवानीमंडी) के बीच सेमीफाइनल में कवाई विजेता हुई। दितीय राउंड में अधिशासी अभियंता बारां के साथ डायरा की टीम सेमीफाइनल खेली। विजेता टीम अधिशासी अभियंता बांरा हुई।
रस्साकसी प्रतियोगिता में अधिशासी अभियंता डायरा के साथ कवाई के बीच सेमीफाइनल हुआ। डायरा फाइनल में पहुंची दूसरे राउंड में अधिशासी अभियंता सकतपुरा के साथ बारां का मैच हुआ जिसमें सकतपुरा टीम फाइनल में पहुंची। अगले दिन फाइनल मैच होगा। यह जानकारी प्रतियोगिता खेलकूद चेयरमैन अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश शर्मा ने दी।
खेलकूद प्रतियोगिता विद्युत प्रसारण कोटा पुरुष प्रतियोगिता रेफरी अधिशासी अभियंता ओपी मीणा वह सुनील शर्मा वह साथ ही कॉमेंटेटर मैं दिनेश वर्मा वह किशन गोपाल मोदी रहे। पुरुष बैडमिंटन में विजेता टीम अधीक्षण अभियंता टीएनसी, अधिशासी अभियंता टीएनसी, कवाई, सकतपुरा, मोडक, बारां लिस मैच में विजेता रही है।
बैडमिंटन का सेमीफाइनल वह फाइनल कल खेला जाएगा वही महिला खेलकूद प्रतियोगिता में केरम के मैच हुए जिसमें उपविजेता मीनाक्षी कश्यप व नाथी बाई रही। फाइनल केरम विजेता कल्पना गौतम व चित्रा नागर रही।