
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में खेल सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को दूसरे दिन शतरंज, कैरम एवं बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं खेल समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट एवं गाइड तथा एन. सी. सी. के तत्वावधान में आयोजित की गईं। प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने बास्केटबॉल ग्राउंड पर खिलाडियों से परिचय लेते हुए खिलाड़ियों से कहा कि खेल भावना के साथ आप सब अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। खेल ग्राउंड पर जब आते हैं तो हर तरह की बातें, मानसिक तनाव सब दूर हो जाता है और स्वच्छ मन से हम खेलना शुरू करते हैं। खेल ग्राउंड से ही आज मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सभी खिलाड़ियों से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए अपील करते हुए विवेक मिश्र ने कहा कि खेल के साथ साथ हमें समाज के एक जागरूक नागरिक के नाते मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं आप सबकी सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वर्ष में चार अवसर 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1जुलाई तथा 1 अक्टूवर है। जो भी विद्यार्थी 17 साल के हो चुके हैं वे वोटर हेल्पलाइन ऐप से या बी एल ओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करावें। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के नवीन भवन परिसर में शतरंज और केरम प्रतियोगिताओं और पुराने परिसर के बास्केटबॉल कोर्ट पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेल समिति समन्वयक डॉ अमिताव बासु ने प्रतिभागियों को खेल के नियमों की जानकारी दी। शतरंज की प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में बीए सेमेस्टर 1 के छात्र प्रशांत परमार विजेता और एम.ए. उर्दू सेमेस्टर 2 के छात्र आदित्य आर्य उपविजेता घोषित हुए । छात्रा वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में बीए सेमेस्टर 2 की छात्रा सोनाली गुप्ता विजेता और बीए सेमेस्टर 1 की छात्रा तुरूस्टी कुमारी उपविजेता घोषित हुई। छात्र वर्ग की कैरम प्रतियोगिता में बीए सेमेस्टर 2 के छात्र शैजान विजेता एवं बीए सेमेस्टर 1 के छात्र नीरज वर्मा उपविजेता रहे छात्रा वर्ग की कैरम प्रतियोगिता में बीए सेमेस्टर 4 की छात्रा रोनक विजेता और एम ए -चित्रकला सेमेस्टर 2 की छात्रा पदमा चौहान उपविजेता रही । बास्केटबॉल में विजेता टीम – मानव अल्फेज, पवन , ओमप्रकाश यादवेन्द्र, रोहित गौतम व रिषभ रहे। आज निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
प्रतियोगिताओ का आयोजन खेल समिति के सदस्यों, महाविद्यालय के पीटीआई रवि चौधरी और वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर संध्या गुप्ता, कल्पना श्रृंगी, अनिल पारीक, विधि शर्मा उन्नति जानू, उजमा खानम, विनीता राय, आर के मीना, संजय लकी, रामावतार सागर, राजेश बैरवा, हरिकेश बैरवा, विवेक शंकर, सुमन गुप्ता एवं डॉक्टर अनीता टांक के मार्गदर्शन में हुआ ।