
.एसआरटी समर कप अंडर.14 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी समर कप अंडर.14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंडए कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में एसआरटी बी बनाम जेके अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी के मध्य खेले गए मुकाबले में एसआरटी बी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरटी बी टीम ने रिषित के 77 रन, धनंजय के 41 रन और विवेक त्रिपाठी के 32 रनों की सहायता से निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। जेके अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश सिंहए रितुल और कोमल मीणा को एक.एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेके अनंतपुरा टीम के बल्लेबाज अपना विकेट बचाकर बल्लेबाजी नहीं कर सके और पूरी टीम 121 रनों के कुल योग पर ही सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अयान पठान ने 23 रन तथा चिन्मयए कोमल मीणा ने 17.17 रन बनाए। एसआरटी बी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए ज्ञानी योगी ने तीन विकेट लिए जबकि संयम जैनए शमीम शाह को दो.दो विकेटए चांदनीए शिवम को एक.एक विकेट मिला। एसआरटी बी टीम ने यह मुकाबला 145 रनों से जीत लिया। मैच के पश्चात एसआरटी बी टीम के ज्ञानी योगी को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि जीतू योगी, नरेश बैरागी, राजीव समधानी, समी उल हक़, आयोजन समिति से संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।