
कोटा. श्री गंगानगर में 15 से 17 नवम्बर के बीच आयोजित हुई 18वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका वूशु प्रतियोगिता के सांसु इवेंट में कोटा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण, 7 रजत व 3 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोटा वुशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि हालांकि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तरह सांसु के लिए अलग से चैम्पियन ट्राॅफी नही दी जाती। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सांसु व तालू इवेंट को एक साथ जोडकर पदक काउंट कर एक ही ट्राॅफी दी जाती है। कोटा टीम का कोई भी खिलाडी तालू में भाग नही लेता इस कारण आॅल ओवर चैम्पियनशिप में कोटा तीसरे स्थान पर रही। जबकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सांसू के लिए अलग व तालू के लिए अलग चैम्पियन ट्राॅफी दी जाती है। यही कारण है कि तालू के प्वाइंट एक साथ जूडने पर हर बार कोटा टीम प्रथम स्थान से पिछड जाती है। और तालू के दम पर दूसरी टीम को चैम्पियनशिप सौप दी जाती है।
ये रहे स्वर्ण पदक विजेता………
जीविका सुमन, शुभांगी श्रृंगी, भाव्या गौतम, संस्कृति सुमन, नव्या शर्मा, कुनाल चैधरी, रिंकेश व मृत्युंजय शर्मा
इन्होने प्राप्त किए रजत पदक…….
पीताम्बर, सुचित्रा, सारांश, अंशुमान सिंह, चंचल शर्मा, आराध्या विश्वकर्मा, महत्व गौतम
ये रहे कांस्य पदक विजेता……
धनंजय, हर्षिता गुर्जर, शौर्य सिंह, जिनीषा
कोटा टीम की इस उपलब्धि के बाद सभी खिलाड़ियों और टीम कोच आदित्य भारती व प्रियांशी गौतम को जिला वूशु संघ कोटा के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, कोच सूरज गौतम, देवेंद्र मालव, वीरेंद्र जैन, शेखर भाटिया व महाबली स्पोर्टस अकेडमी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई दी। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी 1 से 6 दिसम्बर तक तरण तारण अमृतसर पंजाब में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।