तीन अवसरों के निर्णय को आईआईटी कानपुर ने वापस लिया

untitled
photo courtesy social media

-जेईई एडवांस्ड परीक्षा में फिर बड़ा बदलाव

-लगातार दो वर्षों में दो ही बार दे सकेंगे जेईई-एडवांस्ड

-अब 2023 में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी नहीं होंगे पात्र

कोटा. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढाकर तीन कर दी गई थी। इस निर्णय को ज्वाइंड एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है।
आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई-एडवांस्ड के संबंध में सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया गया है। अब वर्ष 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा यह अवसर दिए जाने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था। एक बार फिर से आईआईटी में एडमिशन के लिए तैयारी करना शुरू कर रहे थे। संभवतः यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन वर्ष का अवसर देने की स्थिति में अगली बार विद्यार्थी इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग करते, इसे देखते हुए ही इसे निरस्त किया गया है। इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी निराश भी हुए हैं, क्योंकि इस निर्णय के बाद हजारों विद्यार्थी आईआईटी में जाने की आस लगाने लगे थे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments