
कोटा. स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय (गोठडा) में आयोजित दो दिवसीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में राजकीय कला महाविद्यालय ने प्रथम मैच में लॉर्ड बुद्धा महाविद्यालय की टीम को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच में राजकीय कला महाविद्यालय बनाम शहीद कैप्टन रिपुदमन राजकीय महाविद्यालय सवाईमाधोपुर खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में राजकीय कला महाविद्यालय कोटा ने जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानन्द कॉलेज गोठड़ा बूंदी एवं राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के बीच खेला गया जिसमें राजकीय कला महाविधालय कोटा की टीम विजेता रही। राजकीय कला महाविधालय कोटा की टीम मैनेजर डॉ. महावीर प्रसाद साहू व कोच रवि चौधरी के नेतृत्व में टीम में भाग लिया था। टीम के कप्तान शुभम एवं सदस्य दीपू रेगर, पवन, मानसिंह, धीरज, दीपक, विशाल, रोहित आशीष कुमार, सोर, मोनू, अन्तेष, पूरी टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और अपने महाविद्यालय का नाम ऊंचा किया ।