सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया

whatsapp image 2025 03 29 at 12.21.43
प्रतीकात्मक फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार (29 मार्च) को चलाए गए नक्सलवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार (28 मार्च) को अभियान शुरू किया गया था। शनिवार (29 मार्च) सुबह करीब 8 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही थी। इस साल छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 132 नक्सलवादी के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें बस्तर संभाग में मारे गए 116 नक्सलवादी शामिल हैं। दंतेवाड़ा में शनिवार को हुई मुठभेड़ बस्तर संभाग में इस महीने की पांचवीं मुठभेड़ है। बस्तर क्षेत्र के सात नक्सली प्रभावित जिलों में से सुकमा को दक्षिण छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का केंद्र माना जाता है।

पुलिस ने बताया कि बीजापुर में एक अलग घटना में शनिवार तड़के नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक महिला घायल हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट सुबह करीब साढ़े छह बजे भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बोड़गा गांव के पास हुआ। महुआ फल इकट्ठा करने के लिए जंगल में गई महिला विस्फोट में घायल हो गई। यह गांव राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर से अधिक दूर इंद्रावती नदी के दूसरी ओर है। महिला के पैरों में गंभीर चोटें आईं और उसे भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जगदलपुर रेफर कर दिया गया। पिछले साल मई में बोड़गा गांव में इसी तरह की घटना में दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई थी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments