
-रेलवे क्लब ने कोटा र्स्पोटस क्लब को 89 रनों से हराया
कोटा. कोटा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का नवें दिन का मैच आज इंडियन क्लब व रेलवे क्लब ने जीता।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया कि पिछली रात को हुई बारिश के चलते मैच ऑफिशीयल्स ने यह निर्णय लिया कि 40 ऑवर के मैच को रेल्वे ग्रांउड पर 35 व वर्कशॉप ग्राउण्ड पर 32 ऑवर का खेला जाऐगा।
रेलवे ग्राउण्ड पर खेले गये मैच में इंडियन क्लब के कप्तान अनस अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, इंडियन क्लब के बल्लेबाजों ने यह निर्णय सही साबित करते हुऐ निर्धारित 35 ऑवर में 6 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का विशाल स्कॉर बनाया। इंडियन क्लब की ओर से कप्तान अनस अली ने शानदार शतक लगाते हुऐ 12 चौको की मदद से नाबाद 75 गेंदों में 100 रन बनाये, इनका साथ देते हुऐ सलामी बल्लेबाज आदिल कुरैशी ने 3 छक्के व 7 चौकों की मदद से ताबडतोड 44 गेदों मंे 61 रन बनाये व तासिन आजाद व दिव्यांश तंवर ने 35-35 रनों का योगदान दिया। राईवल क्लब की ओर से विशाल सिंह ने 2, रणधीर दूबे व कुशाल ने 1-1 विकेट चटकाऐ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइवल क्लब ने निर्धारित 35 ऑवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना पाई और इंडियन क्लब ने यह मैच 105 रनों के विशाल अन्तर से जीता। राइवल क्लब की ओर से सर्वाधिक कुशाल ने नाबाद 47 रन व विशाल सिंह ने 41 रन व विवेक ने 26 रनों का योगदान दिया। इंडियन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ अलंकिृत शर्मा ने 3, दिव्यांश ने 2, अमित शर्मा व शमी ने 1-1 विकेट लिया। इंडियन क्लब के कप्तान अनस अली को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया।
वर्कशॉप ग्राउण्ड पर खेले गये मैच में कोटा र्स्पोटस क्लब के कप्तान सचिन मालव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें रेलवे क्लब के बल्लेबाजों ने निर्धारित 32 ऑवर में 200 बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। रेलवे क्लब की ओर से सर्वाधिक आदित्य झाला ने 37, कलश ने 36 व कप्तान जीतू सिंह ने 34 रनों का योगदान दिया। कोटा र्स्पोटस क्लब की ओर से तनिष्क सिंह ने 4, कप्तान सचिन मालव ने 3, जसवंत व क्षितिज ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा र्स्पोटस क्लब शुरूआत से ही लडखडाती दिखी व पूरी टीम 24.5 ऑवर में 111 रन ऑल आउट हो गई। रेलवे क्लब ने यह मैच 89 रनों के अन्तर से जीता। कोटा र्स्पोटस क्लब की ओर से सर्वाधिक सलामी बल्लेबाज सनी बंसल ने 36 रन, तनम्य तिवारी ने 32 रनों का योगदान दिया। रेलवे क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ कलश ने 4, आदित्य व अमन ने 2-2 व कप्तान जीतू सिंह व पायलेट सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
रेलवे क्लब के कलश को ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया।
दिनांक 20 मई 2024 को रेलवे ग्राउंड पर यूनिक क्लब बनाम ब्रिलियन्ट क्लब के मध्य तथा वर्कशॉप ग्राउंड पर अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी बनाम हिन्द क्लब के मध्य मैच खेला जाऐगा।
Advertisement