
-एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
-निलय अरोड़ा तथा समीर कुमार के शानदार शतक
कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी बनाम यूनिक क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मुकाबले में अनंतपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेज गति से रन बनाए और निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 405 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज निलय अरोड़ा ने 116 गेंद पर 31 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 171 रनों की तथा समीर कुमार ने मात्र 77 गेंद पर 16 चौकों और 6 छक्कों की सहायता से 138 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अतिरिक्त लक्ष्य ने 23 रनों का योगदान किया। यूनिक टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहजेब ने 4 विकेट, बादल मीणा, प्रदीप ने 2-2 विकेट, तथा सौभाग्य ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिक टीम के बल्लेबाज विशाल स्कोर के दबाव के आगे बिखर गए और पूरी टीम 171 रनों के कुल योग पर ही पवेलियन लौट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए भुवांश ने 62 रन, शाहजेब ने 17 रन और अलमीर शेख ने 15 रनों का योगदान किया। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए पर्व ने तीन विकेट, नमन अंबवानी, रिषभ ने दो-दो विकेट तथा समीर कुमार, साहिल कुमार ने एक-एक विकेट लिया। अनंतपुरा टीम ने यह मुकाबला 234 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। मैच के पश्चात शानदार शतक लगाने वाले अनंतपुरा टीम के बल्लेबाज निलय अरोड़ा को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि अरोड़ा डायग्नोस्टिक से रवि अरोड़ा, प्रो फिटनेस जिम से पुष्पेंद्र सैनी, मनीष कुमार, अविनाश मीणा, ओमेंद्र सिंह रहे तथा आयोजन समिति से संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

















