आप नेता सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो वायरल, भाजपा ने केजरीवाल से सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मांगा

satyendra jain
फाइल फोटो सत्येन्द्र जैन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ लगातार हमलावर बनी हुई है। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का एक और सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन की सेल के अंदर कई लोगों को दिखाया गया है। उसके बाद जब जेल अधीक्षक आते हैं तो वहां मौजूद लोग, सेल से बाहर निकल जाते हैं। इस वीडियो पर बीजेपी ने केजरीवाल से सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मांगा है।

वीडियो में तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करते देखा जा रहा है। अजीत कुमार को इस महीने की शुरुआत में निलंबित किया गया। अजीत कुमार पर जेल में सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी सुविधाएं देने का आरोप है। इससे आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पूर्व  वह वीडियो भी शामिल है जिसमें आप नेता दुष्कर्म के आरोपी एक कैदी द्वारा जेल की कोठरी के अंदर मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं।

सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही भाजपा ने फिर हमला तेज कर दिया है। दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वीडियो ट्वीट करते हुए बताया कि जेल में सारे शाही ठाठ पूरे हो रहे हैं। मसाज के बाद खुराक सब मिल रहा है। जेल के अपराधी को दामाद की तरह पूरी खातिरदारी दे रही है आम आदमी पार्टी। इसके अलावा भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी फुटेज वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि अब इसको पद का दुरूपयोग नहीं कहें तो क्या कहें, अरविंद केजरीवाल जी? तिहाड़ जेल का सुप्रीटेंडेंट दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचारी मंत्री को बैरक में जाकर रिपोर्ट कर रहा है।

(वीडियो भाजपा नेता आदेश गुप्ता के ट्विटर अकाउंट से साभार)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments