-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। राजस्थान टैक्नीकल यूनिवर्सिटी आरटीयू कोटा में असिस्टेंट प्रोफेसर की छात्रा से विवादास्पद हरकत के मामले में आज दिन भर हंगामा मचा रहा। विद्यार्थियों ने आरटीयू परिसर में जमकर हंगामा किया।
दिन भर धरना और प्रदर्शन चला। उधर, आरटीयू प्रशासन ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया जबकि दादाबाडी पुलिस ने आज आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
आरटीयू में हंगामे के दौराना कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर पहंुचे और छात्रों से समझाइश की। उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्रों के साथ न्याय होगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोटा राजस्थान के तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार की घिनौनी हरकत के खिलाफ राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के बाहर सुबह से ही छात्रों का हंगामा चलता रहा।
छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर के आसपास डटे हुए रहे। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तबदील कर दिया है। छात्र प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करते दिखे।

















