किनारे बैठ के दरिया में उॅंगलियाॅं मत डाल। न बन सकेगा कोई नक़्श इन लकीरों से।।

ghazal of shakoor anwar

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

शकूर अनवर

ज़मीं को क़ुफ़्र अता हो रहा है पीरों से।
ख़ुदा बचाये हमें ऐसे दस्तगीरों से।।
*
किनारे बैठ के दरिया में उॅंगलियाॅं मत डाल।
न बन सकेगा कोई नक़्श इन लकीरों से।।
*
ये सिर्फ़ करते हैं अपने मफ़ाद की बातें।
मिले न प्यार के दो लफ़्ज़ भी अमीरों से।।
*
ज़मीं पे सब्र ओ क़नाअत को ढूॅंढने वाले।
सवाल करना पड़ेगा तुझे फ़क़ीरों से।।
*
बड़ा तज़ाद है कहने में और करने में।
तवक़्क़ो उठ गई अपनी तो इन वज़ीरों से।।
*
है दिल में अज़्म कि हालात से लडूॅं “अनवर”।
कहाॅं बचूॅंगा मगर इन नज़र के तीरों से।।
*

क़ुफ़्र* अधर्म ईश्वर को नहीं मानना
पीरो* तथाकथित मार्गदर्शक
दस्तगीर*मदद करने वाला
नक़्श* छवि तस्वीर
मफ़ाद* फ़ायदा
सब्र ओ कनाअत* धैर्य और संतोष
तज़ाद* विरोधाभास
तवक़्क़ो* उम्मीद आशा
वज़ीरों*मंत्रियों
अज़्म*हौसला

शकूर अनवर
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments