nitish and kcr
चंद्रशेखर राव और नीतीश कुमार

पटना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों के गठबंधन को एक साथ जोड़ने के अपने अभियान के नए कदम में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इन दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात पर बिहार के भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि यह दिन में स्वप्न देखने वालों की मुलाकात है। बिहार में जेडीयू और भाजपा गठबंधन की सरकार के दौरान सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता अपने राज्यों में राजनीतिक आधार खो चुके हैं और अब राष्टीय राजनीति में आकर प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोये हैं। उन्होंने इस मीटिंग को विपक्षी दलों का नया कॉमेडी शो करार दिया।

गलवान घाटी के शहीदों के परिजनों को चेक सौंपते हुए।

उधर, नीतिश कुमार ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के अत्यधिक प्रचार प्रसार तथा राज्यों की जरुरतों की अनदेखी की आलोचना की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ एक समारोह में नीतिश ने कहा कि भाजपा दक्षिण में अपना आधार तैयार करने के लिए आक्रामक अभियान चला रही है। समारोह में केसीआर ने गलवान घाटी में चीनी सेना के खिलाफ मुठभेड में मारे गए बिहार के पांच सैनिकों के परिजनों को दस दस लाख रुपए के चेक सौंपे। उन्होंने हैदराबाद में आग की घटना में मरे बिहार के 12 श्रमिकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए के चेक दिए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments