
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा ग्रामीण के बूढादीत इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर आज, 29 अगस्त को एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर हाथ-पैर काट दिये। खून से लथपथ गंभीर घायल राधेश्याम मीणा को कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही घनश्याम,बनवारी सहित अन्य बदमाशों ने एक राय होकर खेत पर काम करने गए राधेश्याम मीणा के हाथ-पैरों पर कुल्हाड़ी से वार कर बदमाशों ने पैर अलग कर दिया जबकि हाथ पर भी गंभीर चोट है।
बताया जा रहा है कि हमलावरों के परिवार की एक लड़की के घायल युवक से अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज करने के बाद लड़की के रिश्तेदार हमलावरों ने रंजिश पाल रखी थी। इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार कर राधेश्याम को गंभीर घायल कर दिया। बूढादीत थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

















