absent
उपस्थिति पंजिका देखते अधिकारी।

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के दल ने मंगलवार को कोटाजिले के 96 कार्यालयों का प्रातः 9.40 से 10 बजे तक शासन उप सचिव कल्ला राम मीणा के नेतृत्व में निरीक्षण किया जिसमें 154 राजपत्रित एवं 296 अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
शासन उप सचिव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय, उपखण्ड पर स्थित कार्यालयों की संधारित 96 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। उन्होंने बताया कि कार्यालयों के कुल 307 राजपत्रित में से 154 एवं 996 अराजपत्रित में से 296 कार्मिक अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि प्रतिशत की दृष्टि से 50.16 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 29.07 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अपने निर्धारित समय पर कार्यालयों से अनुपस्थित मिलें। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जायेगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद, शिकायतों के संबंध में विभागीय स्तर पर किये गये निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी गुणवत्ता के दृष्टिकोण से किया जायेगा। निरीक्षण दल के सदस्य अनुभाग अधिकारी मांगी लाल मीणा, निरीक्षण अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा, दयाराम गुर्जर एवं मोहम्मद वकील मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments