कोटा में कई सरकारी विभागों की होगी बैठकें

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कोटा जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार,15 सितम्बर के स्थान पर शुक्रवार, 16 सिम्बर को होगी।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि कोटा जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन होने के कारण जिला स्तरीय जनसुनवाई राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब 16 सितम्बर को आयोजित कि जायेगी। उन्होंने आम नागरिकों से आव्हान किया है कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए शुक्रवार को अपनी समस्याओं, परिवादों के साथ निर्धारित समय में आये।
शिक्षा विभाग की विभिन्न समितियों की बैठक गुरूवार, 15 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
कोटा जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति एवं टीकाकरण समिति की बैठक 15 सितम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे जिला कलक्टर श्री बुनकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्साधिकारी भाग लेंगे।
जिला बाल संरक्षण इकाई की द्वितीय त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर श्री बुनकर की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments