
कोटा। राजस्थान में कोटा के जाने-माने व्यवसाई एवं समाजसेवी और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उप महासचिव हरीश अग्रवाल चांदीवाला का आज जयपुर में निधन हो गया। उनका कल कोटा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिछले काफी सालों से कोटा में सामाजिक कार्यों-गतिविधियों में सक्रिय श्री हरीश अग्रवाल चांदीवाला का अग्रवाल समाज की नहीं बल्कि विभिन्न सामाजिक संगठनों के उत्थान में बड़ा योगदान रहा है। वे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन से जुड़े रहने के अलावा श्री योग वेदांत समिति के संस्थापक अध्यक्ष और संत आसाराम आश्रम गौशाला।
के संस्थापकों में शामिल रहे हैं।
कोटा के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्री हरीश अग्रवाल चांदीवाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि समाज के प्रति उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। श्री अग्रवाल अपने मृदु स्वभाव और मिलनसार व्यवहार के लिये विशिष्ठ पहचान रखते थे।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, हॉस्टल एसोसिएशन के अशोक लढ्ढा, कोटा नगर निगम की पूर्व उपमहापौर श्रीमती सुनीता व्यास, किशोर व्यास कोटा के वरिष्ठ पत्रकार और कोटा प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव सुनील माथुर, कृष्ण बलदेव हाडा, प्रद्युम्न शर्मा, सुबोध जैन, सहित यशपाल नलवाया, अरुण पालीवाल, रघु मित्तल,
प्रदीप सक्सेना,राकेश माथुर आदि ने श्री हरीश अग्रवाल चांदीवाला के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।