dhariwal
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में वर्षा के कारण उखड़ी-टूटी उन सभी सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानन की प्रतिमा की स्थापना के अब नौ दिन बाद 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन की और उसके पहले पंडाल सजाकर उनके नौ दिन तक आतिथ्य भाव से पूजन की तैयारियां शुरू हो गई है। एक ओर जहां अनंत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति भव्य तरीके से इस आयोजन को मनाने और इस दिन निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी में जुटी है। दूसरी ओर जिला प्रशासन नौ सितंबर को निकलने वाली शोभायात्रा और रात को भगवान गणेश की प्रतिमाओं के शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन के लिए कमर कस रहा है।

प्रतिमाओं का किशोर सागर तालाब में विसर्जन करने की तैयारी

इस समूचे आयोजन को सफलता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए इसकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर हर साल होती है क्योंकि वर्ष 1989 में 6 सितंबर को शहर के घंटाघर इलाके में वहां से गुजर रहे जुलूस पर बम फेंके जाने की घटना के बाद कोटा में नहीं बल्कि समूचे हाडोती अंचल में भड़के सांप्रदायिक दंगों और तनाव के बाद से इस जुलुस को काफी संवेदनशील माना जाने लगा है। यही वजह है कि कोटा जिला प्रशासन पहले ही से अनंत चतुर्दशी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालकर गणपति की प्रतिमाओं का किशोर सागर तालाब में विसर्जन करने की तैयारी में जुट जाता है और अंतिम प्रतिमा के विसर्जन के बाद भीड़ के वापस लौटने पर ही राहत की सांस लेता है। इस बार भी ऐसी ही तैयारी की जा रही है। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की स्थापना से दो दिन पहले ही जिला मजिस्ट्रेट में आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुये कोटा शहर सहित जिले भर में संवेदनशील स्थानों के लिए विभिन्न स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर शांति एव व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंप दी थी।

करीब 300 स्थानों पर भगवान गणपति के पांडाल

हाडोती के युवराज की स्थापना

अनंत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति ने भी अपने स्तर पर इस समूचे आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है। कोटा में हालांकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 300 स्थानों पर भगवान गणपति के पांडाल लगाने की अनुमति दी है लेकिन असल में पूरे शहर में एक हजार से भी अधिक पंडाल सजाए गए हैं। इस बार अनंत चतुर्दशी महोत्सव को लेकर लोगों में खास उत्साह है क्योंकि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पिछले दो सालों में कोटा में अनंत चतुर्दशी पर जुलूस निकालने की इजाजत नहीं मिली थी। वर्ष 2020 के शुरुआती महीनों में ही कोरोना संक्रमण होने के बाद जिला प्रशासन और अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा आयोजन समिति ने संयुक्त रूप से जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया था। राज्य सरकार ने भी कोटा ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन, जुलूसों, मेलों आदि पर सख्ती से रोक लगाई हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020 में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना पर रोक लगा दी गई थी। किसी भी स्थान पर पंडाल सजाने की अनुमति नही दी थी। लोग अपने घरों पर गणपति की स्थापना कर सकते थे लेकिन विसर्जन के समय पांच लोगों को ही जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। यह सिलसिला अगले वर्ष 2021 में भी जारी रहा।

दो साल बाद भव्य तरीके से अनंत चतुर्दशी महोत्सव मनाया जाएगा

इस बार दो साल बाद भव्य तरीके से अनंत चतुर्दशी महोत्सव मनाया जाएगा और प्रशासनिक अनुमति से शोभायात्रा भी निकाली जायेगी। हालांकि शुरू में प्रशासन ने केवल तीन फीट की भगवान गजानन की मूर्ति बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन इसके विरोध के बाद अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा आयोजन समिति के आग्रह पर इसमें छूट मिल गई है। अब 12 फुट की मूर्ति की बनाने,उसकी स्थापना की जा सकेगी और शोभायात्रा में भी शामिल होंगी। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने भी दो दिन के दौरे के बाद जयपुर लौटने से पहले कोटा में एक बैठक करके प्रशासनिक अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में वर्षा के कारण उखड़ी-टूटी उन सभी सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए है जुलूस के मार्ग में पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी सड़कें 8 सितंबर से पहले ठीक हो जानी चाहिए। वे खुद कोटा आकर निरीक्षण करेंगे। शांति धारीवाल ने शोभायात्रा में शामिल होने वाले अखाड़ों में से पहले तीन श्रेष्ठ अखाड़ों को भी नगद पुरस्कार देने की घोषणा की और कहा कि इन अखाड़ो के चयन के लिए एक समिति गठित की जाएगी। महिलाओं के अखाड़े के लिए अलग से पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

छावनी में गणेश महोत्सव के अवसर पर निकाली शोभायात्रा में अखाडे का प्रदर्शन करते कार्यकर्ता।
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments